“छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” की संभाग स्तरीय बैठक कोरिया जिले में संपन्न, नई कार्यकारिणी घोषित

(संतोष कश्यप जिला ब्यूरो बलरामपुर)

बैकुंठपुर/अंबिकापुर, 20 जुलाई 2025।
“छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” की संभाग स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने की।



इस अवसर पर सरगुजा प्रभारी इजहार अहमद, संभागीय महासचिव खगेंद्र यादव, एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, बलरामपुर जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, सरगुजा जिलाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार चरणजीत सिंह सलूजा, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद बारी, सह सचिव यीशै दास, जवाहिर रौतिया, दशरथ यादव, दीपक चौहाथा, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, शैलेश गुप्ता सहित क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित रहे।

कोरिया जिला इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित:

संघ की बैठक में सर्वसम्मति से कोरिया जिला इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें:

कमरून निशा – जिलाध्यक्ष

अक्षांश राज गुप्ता – जिला उपाध्यक्ष

पुष्पा गुप्ता – बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष

अजय कुमार रजक – बैकुंठपुर ब्लॉक नगर अध्यक्ष

उद्देश्य साहू – सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष


पदाधिकारियों ने रखे विचार:

संभागीय अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने कहा कि “पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर उनकी समस्याओं की आवाज़ बनना है। कोरिया में कर्मठ कार्यकारिणी संगठन को नई ऊर्जा देगी।”
सरगुजा प्रभारी इजहार अहमद ने कहा कि “संगठन हमेशा जमीनी पत्रकारों की आवाज़ रहा है, कोरिया की टीम से भी यही अपेक्षा है।”
संभागीय महासचिव खगेंद्र यादव ने कहा कि “हम कार्य पर ध्यान देते हैं, पद केवल माध्यम है। संगठन संवाद, सहयोग और नेतृत्व से ही आगे बढ़ेगा।”
एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पत्रकार साथी संगठन से वंचित न रहे।”

बैठक में संगठन को मजबूत करने, पत्रकार हितों की रक्षा और आगामी रणनीतियों पर भी मंथन किया गया। साथ ही सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन के प्रति निष्ठा दोहराई।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *