लगभग 4 करोड़ के घोटाले में 2000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल
रायपुर, 31 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में साल 2009-10 में हुए बहुचर्चित पाठ्य पुस्तक निगम घोटाले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया है।
चालान जिन चार आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया गया है, उनमें तत्कालीन महाप्रबंधक सुभाष मिश्रा, तत्कालीन संचालन अधिकारी संजय पिल्ले, प्रिंटिंग फर्म के संचालक नंद गुप्ता और युगभोध अग्रवाल शामिल हैं।
ईओडब्ल्यू ने मामले से संबंधित करीब 2000 पन्नों का विस्तृत आरोप पत्र भी न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जांच के अनुसार, आरोपियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए लगभग 4 करोड़ रुपये का आर्थिक घोटाला किया गया था।
घोटाले में अनियमित टेंडर प्रक्रिया, गुणवत्ता में समझौता और सरकारी धन के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। यह मामला लंबे समय से जांच के दायरे में था और अब ईओडब्ल्यू द्वारा चालान पेश किए जाने के बाद मामले की सुनवाई प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।