छत्तीसगढ़ में आयुर्वेदिक प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

समाचार:
रायपुर, 28 जून 2025 — छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित द्वारा निर्मित आधुनिक आयुर्वेदिक औषधि प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण 29 जून को ग्राम जामगांव (एम), जिला दुर्ग में किया जाएगा। इस इकाई का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायकगण, राज्य वनोषधि बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम और वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

36.47 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह इकाई फॉरेस्ट टू फार्मेसी मॉडल को साकार करेगी। यहां महुआ, साल बीज, कालमेघ, गिलोय, अश्वगंधा जैसी औषधीय वनोपजों का वैज्ञानिक प्रसंस्करण कर गुणवत्तापूर्ण चूर्ण, सिरप, तेल, टैबलेट व अवलेह बनाए जाएंगे। इससे सालाना लगभग 50 करोड़ रुपये के उत्पाद तैयार होंगे।

इस परियोजना से 1000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। 20,000 मीट्रिक टन संग्रहण क्षमता वाले आधुनिक वेयरहाउस का निर्माण भी किया गया है।

यह इकाई छत्तीसगढ़ हर्बल्स ब्रांड के तहत प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाएगी। परियोजना वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देगी।

Tags:
Chhattisgarh Ayurveda, Herbal Processing Unit, Vishnu Deo Sai, Kedaar Kashyap, Jamgaon, Durg News, Forest to Pharmacy, Local Employment, Tribal Empowerment, Chhattisgarh News

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *