छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा पर फहराया तिरंगा


बलरामपुर, 16 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जिले के युवा और ग्रामीणों ने मिलकर छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा के शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।



सुबह की पहली किरण के साथ युवाओं के दल ने कठिन चढ़ाई शुरू की और 1227 मीटर ऊँची गौरलाटा चोटी पर पहुँचकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” के नारे लगाए गए। युवाओं ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।



गौरलाटा न केवल जिले की शान है, बल्कि प्रदेश के लिए भी गौरवमयी धरोहर मानी जाती है।

सामरी विधायक ने किया ध्वजारोहण

इधर, सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने कुसमी मण्डी प्रांगण में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएँ, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। विधायक पैकरा ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी करूण डहरिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।



Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *