देश को गर्व का क्षण: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर बधाइयों का सिलसिला
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन की ऐतिहासिक सफलता पर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी। उन्होंने इसे गगनयान मिशन की ओर आत्मनिर्भर भारत के वैज्ञानिक प्रयास का प्रतीक बताया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने भी कैलिफोर्निया में शुक्ला की सुरक्षित लैंडिंग पर बधाई दी और इसे भारत की नई अंतरिक्ष पहचान बताया। शुभांशु ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लिया।
🛰 मुख्यमंत्री से भूमि संसाधन सचिव की मुलाकात: डिजिटल भू-अभिलेखों पर ज़ोर
मुख्यमंत्री श्री साय से भारत सरकार के भूमि संसाधन सचिव मनोज जोशी ने मुलाकात की। बैठक में भू-अभिलेख प्रणाली, डिजिटल सर्वेक्षण, और राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी और अद्यतन राजस्व दस्तावेज आम जनता के हित में आवश्यक हैं। केंद्रीय सचिव ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति को अपेक्षाकृत बेहतर बताया।
🏫 राजनांदगांव प्रतिनिधिमंडल ने विकास कार्यों हेतु जताया आभार
राजनांदगांव से आए नागरिक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रयास विद्यालय, नालंदा परिसर सहित विकास कार्यों के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता को गांवों तक पहुंचाने की योजनाओं पर जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि जिले में 600 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं।
👮♂️ राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर वेतनमान
राज्य पुलिस सेवा के 2005-09 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री साय से अधिकारियों ने भेंट कर आभार व्यक्त किया। यह निर्णय 11 जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया था। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।
👨👩👧👦 पालक-शिक्षक संवाद: शिक्षा में सहभागिता को मिलेगा नया रूप
मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर राज्य के सभी विद्यालयों में वर्ष में तीन बार पालक-शिक्षक बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी। यह बैठकें न केवल संवाद का माध्यम होंगी बल्कि बच्चों की समग्र प्रगति पर सामूहिक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करेंगी। ‘बस्ता रहित शनिवार’, ‘न्योता भोजन’ जैसी पहलों पर भी चर्चा होगी।
खादी बोर्ड अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात
राज्यपाल श्री रमेन डेका से छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने भेंट कर रायपुर जिले के ग्राम कुंवरगढ़ में बुनकरों के कार्यों की जानकारी दी और राज्यपाल से अवलोकन का अनुरोध किया।
🚫 जशपुर में एम.आई.एस. प्रशासक निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर में पदस्थ एम.आई.एस. प्रशासक श्री लालमन साय को उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के अंतर्गत जारी किया गया।
👩🔧 प्रधानमंत्री आवास योजना से 465 महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’
सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़कर 465 स्व सहायता समूह की महिलाओं ने निर्माण सामग्री आपूर्ति कर आत्मनिर्भरता प्राप्त की। महिलाओं ने ईंट, सेंट्रिंग प्लेट, मिक्सर मशीन जैसी सामग्रियां किराए पर देकर अच्छी आमदनी अर्जित की है।
🛵 ‘स्कूटी दीदी’ एनु बनीं ग्रामीण बदलाव की प्रतीक
धमतरी जिले की एनु ने ‘बिहान’ योजना से जुड़कर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्कूटी प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया। अब तक 30 से अधिक महिलाएं स्वावलंबी बन चुकी हैं। एनु की कहानी को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी सराहा।
🏞 रेत खनन नीति में बदलाव: पारदर्शिता और सख्ती पर जोर
राज्य में नई रेत खनन नीति के तहत 119 वैध खदानें संचालित हैं, और 94 खदानों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। IIT रुड़की की रिपोर्ट के अनुसार नियंत्रित खनन से नदियों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। 2024-25 से अब तक 6,331 अवैध खनन प्रकरण दर्ज किए गए।
भूमि अभिलेख डिजिटलीकरण: तीन दिवसीय समीक्षा दौरा
भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के सचिव श्री मनोज जोशी राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण और भू-स्वामित्व से संबंधित दस्तावेजों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
स्वच्छता से स्वावलंबन: दुर्ग के राजकुमार की प्रेरक कहानी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत अण्डा ने सार्वजनिक शौचालय परिसर में पान दुकान खोलने की सुविधा देकर राजकुमार को आजीविका दी। अब वे लगभग ₹12,000 प्रति माह कमा रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
🏫 कोरबा जिले में 481 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को स्वीकृति
डीएमएफ निधि से 52 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कोरबा जिले में 481 नए आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृति दी गई है। यह योजना आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण व बाल शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
🐄 महासमुंद में पशु सखियों को तकनीकी प्रशिक्षण
विभिन्न विकासखंडों में पशु सखियों को पशु चिकित्सा, नस्ल सुधार, टीकाकरण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ‘बिहान’ योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ और विभागीय विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया गया।
📩 महासमुंद जन चौपाल: कलेक्टर ने सुनीं 52 आवेदकों की समस्याएं
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जन चौपाल में राशन कार्ड, पेंशन, अवैध शराब बिक्री, मुआवजा आदि समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जन सेवा में पारदर्शिता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की गई।
उत्तर बस्तर कांकेर से तीन प्रमुख समाचार | 15 जुलाई 2025
उत्तर बस्तर कांकेर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान’’ (SVEEP) का आयोजन किया गया। इस अभियान में नाथियानवागांव के बूथ लेवल अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी और कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने ‘माई वोटर ऐप’ के माध्यम से ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विस्तार से बताई। इस अवसर पर फॉर्म 6 (नवीन नाम जोड़ने), फॉर्म 7 (नाम हटाने) एवं फॉर्म 8 (जानकारी सुधार) के उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान तीन नए छात्रों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी कराई गई। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, विभागवार जिम्मेदारियां तय
कांकेर में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 के गरिमामयी आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागों को सौंपे गए दायित्वों का परस्पर समन्वय से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
विभागवार जिम्मेदारियाँ इस प्रकार हैं:
- लोक निर्माण विभाग: मंच निर्माण, बैरिकेडिंग
- उद्यानिकी विभाग: मंच सज्जा, पौधों की व्यवस्था
- विद्युत व यांत्रिकी विभाग: जनरेटर, माइक सेट
- रक्षित निरीक्षक: परेड संचालन
- अपर कलेक्टर: कानून व्यवस्था
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: सुरक्षा व्यवस्था
रिहर्सल की प्रक्रिया 2 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
💻 कांकेर में ई-ऑफिस लागू करने के निर्देश, आंगनबाड़ी भवन और पौधरोपण कार्य में तेजी लाने का आह्वान
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कहा कि भविष्य में सभी शासकीय कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस सॉफ़्टवेयर में शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि विभाग को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग के बारे में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जो पंचायतें 15 अगस्त से पहले निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों का कार्य पूर्ण करेंगी, उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
हरियाली अभियान के निर्देश:
- सभी विभागों को सरकारी परिसरों, सड़कों के किनारे, खाली भूखंडों में सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश
- वन एवं उद्यानिकी विभाग से फलदार, फूलदार, छायादार पौधे प्राप्त कर लगाए जाएं
- पखांजूर क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग पर 30 हजार नारियल के पौधे लगाने के निर्देश दिए गए
साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत देयकों के भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण, राशन व आधार कार्ड निर्माण तथा किसान सम्मान निधि जैसे लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
कांकेर जिले में प्रशासनिक सक्रियता, लोकतांत्रिक जागरूकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रयास सराहनीय हैं। कलेक्टर की पहल से यह स्पष्ट है कि जिले को डिजिटल, हरित और सुशासित बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
कृषि, जनसेवा, और प्रशासनिक गतिविधियों पर छत्तीसगढ़ भर से बड़ी खबरें
1. उर्वरक की कालाबाजारी रोकने निगरानी दल गठित – बेमेतरा में कंट्रोल रूम सक्रिय
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में खरीफ सीजन हेतु बेमेतरा जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, जमाखोरी एवं अनियमित बिक्री पर नियंत्रण के लिए 6 सदस्यीय निगरानी दल और नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है। शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष में सहायक संचालक डॉ. श्याम लाल साहू को प्रभारी बनाया गया है। किसानों से समस्याओं की जानकारी तत्काल देने की अपील की गई है।
2. दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
बचेली परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 3 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 14 से 28 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकती हैं।
3. उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु दंतेवाड़ा में आवेदन का अंतिम अवसर
बेनपाल में नवीन ग्राम पंचायत बनने पर उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 14 से 29 जुलाई 2025 तक आमंत्रित हैं। प्राथमिकता महिला स्व-सहायता समूहों, सरकारी समितियों व सहकारी संस्थाओं को दी जाएगी।
4. बेमेतरा में जनदर्शन में 34 आवेदन प्राप्त, समस्याओं का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की विभिन्न शिकायतें सुनी गईं। कुछ आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष पर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
5. दंतेवाड़ा में समय-सीमा बैठक में बस रूट चार्ट, पौध वितरण पर चर्चा
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन, बस परिचालन रूट चार्ट, ई-ऑफिस प्रणाली, जाति प्रमाण पत्र वितरण, पौध वितरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
6. गौरेला-पेंड्रा में आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
शासकीय आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु तीसरे चरण का पंजीयन पोर्टल 16 से 23 जुलाई तक खुला रहेगा। एनआईसी द्वारा चयन सूची 24 जुलाई को जारी की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
7. एमसीबी में जनदर्शन : 28 आवेदन, समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश
अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने जनदर्शन में आमजन की समस्याएं सुनीं और सभी आवेदनों को गंभीरता से लेकर संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
8. जगदलपुर : किसानों को नैनो डीएपी उपयोग की सलाह
उप संचालक कृषि श्री राजीव श्रीवास्तव ने किसानों को डीएपी के स्थान पर तरल नैनो डीएपी उपयोग करने की सलाह दी है। नैनो डीएपी न केवल अधिक असरदार है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है।
9. अंबिकापुर : कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने खाद-बीज की गुणवत्ता, वितरण की पारदर्शिता और उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सेदम, भूसू वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का निरीक्षण किया।
10. धान संग्रहण केंद्रों के निरीक्षण में उठाव में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर श्री भोसकर ने सूर और घंघरी केंद्रों में धान उठाव में देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने और मार्ग सुधार की हिदायत दी।
11. अम्बिकापुर : रोजगार पंजीयन हेतु ऑनलाइन-ऑफलाइन विकल्प उपलब्ध
जिला रोजगार केंद्र में पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार एप, वेबसाइट या कार्यालयीन समय में दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर आवेदन किया जा सकता है। आधार लिंक कराना अनिवार्य है।
12. धमतरी : कलेक्टर ने खाद वितरण, जाति प्रमाण पत्र और ई-ऑफिस पर दिया विशेष ध्यान
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंगनबाड़ी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, खाद-बीज की डूबान क्षेत्रों में आपूर्ति, ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के क्रियान्वयन, कमजोर पुलों की मरम्मत और आयुष्मान कार्ड निर्माण पर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका विकास की दिशा में सक्रिय पहल: महासमुंद, मोहला व जगदलपुर से प्रमुख समाचार
महासमुंद में बैंकर्स प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
महासमुंद जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना अंतर्गत एक दिवसीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज, बीसी सखी मॉडल, सरकारी बीमा योजनाएं, नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स से जुड़ी समस्याएं और सामुदायिक पुनर्प्राप्ति तंत्र जैसे विषयों पर चर्चा की गई। वित्तीय साक्षरता बढ़ाने हेतु फाइनेंशियल लिटरेसी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
मोहला: सुरक्षित प्रसव और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा पर कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के लिए गर्भवती महिलाओं की सूची बनाने और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, एनीमिया, टीबी, मलेरिया नियंत्रण, टीकाकरण और पोषण अभियान की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु उबला पानी पीने की अपील की और जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने सिकल सेल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य भवनों की संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर भी निर्देश जारी किए।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु विनोबा एप्प का उपयोग अनिवार्य – जगदलपुर में समीक्षा बैठक
जगदलपुर में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षकों को विनोबा एप्प के नियमित उपयोग के निर्देश दिए। बैठक में अवंती फाउंडेशन के सहयोग से प्रतिभावान छात्रों को जेईई की तैयारी हेतु प्रशिक्षण देने की योजना पर चर्चा हुई। मासिक परीक्षा, स्मार्ट क्लास, ICT लैब, शाला त्यागी के पुनः प्रवेश, और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।
विनोबा एप्प शिक्षकों के लिए शैक्षिक सामग्री, योजनाएं, ऑडियो-वीडियो संसाधन और निगरानी की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को नवाचारपूर्ण और प्रभावी बनाने में सहायक है, जिससे शिक्षकों का समन्वित कार्य प्रदर्शन और छात्रों का सीखने का स्तर बेहतर होता है।