मुंगेली जिले के थाना फास्टरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी दिनेश कोसले (34 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह परिवारिक विवाद से नाराज होकर आक्रोश में आ गया और सो रही मां देवकी बाई पर लकड़ी के बत्ते से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पिता समारू कोशले पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया।
घटना की सूचना रमेश कोशले द्वारा थाना में दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग क्रमांक 21/2025 धारा 194 बीएनएसएस और फिर अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
