बलरामपुर रामानुजगंज, 09 अगस्त 2025 — थाना बसंतपुर में युवक के अपहरण और तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया। प्रार्थी बृजेश सिंह ने 08 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई विजय लाल मरकाम 06 अगस्त से लापता है। 07 और 08 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों ने फोन कर तीन लाख रुपये न देने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विजय मरकाम को बीजपुर, उत्तर प्रदेश के मोबाइल टावर के पैनल रूम से सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में अपहृत ने बताया कि आरोपियों ने लकड़ी देखने के बहाने बुलाकर जबरन बीजपुर ले जाकर कार में घुमाया और उसी के फोन से फिरौती की मांग की।
मामले में सद्दाम अंसारी (34) और रोहित कुमार चौरसिया (26), दोनों निवासी बीजपुर, को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और स्विफ्ट डिज़ायर कार (यूपी 64 बीबी 0342) जब्त की गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

