बस से गांजा तस्करी करते दो यूपी के युवक वाड्रफनगर में गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज, 11 अक्टूबर 2025 — वाड्रफनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा से बनारस जा रही एक बस से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बैग में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 4.2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।



मामला चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर का है। 10 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा से बनारस जा रही शिव शक्ति महिंद्रा बस में दो युवक गांजा लेकर सफर कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी के सामने नाकाबंदी शुरू की।

रात करीब 12:30 बजे जब बस पहुंची, तो पुलिस ने तलाशी के दौरान अपर बर्थ पर बैठे दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान नीतीश चंद (19 वर्ष), निवासी नदीहार थाना राजगढ़, जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) और दीपक शर्मा (24 वर्ष), निवासी झापड़ी थाना सुकृत, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

दोनों आरोपियों के पास से दो बैग बरामद हुए, जिनमें 2.100 किलोग्राम + 2.100 किलोग्राम = कुल 4.200 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और उसे उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे। दोनों को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक रामजीत राम, अंकित जायसवाल, देव कुमार, राम गोपाल और सैनिक धीरेन तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *