बलरामपुर, 08 अक्टूबर 2025 — चौकी डबरा थाना पस्ता क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अजय एडगी (21 वर्ष), निवासी डूमरखोल, चौकी डबरा, थाना पस्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने चौकी डबरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अजय एडगी ने उसे शादी का वादा कर पिछले 7-8 महीनों से शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह 6 माह की गर्भवती हो गई है। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की।
चौकी प्रभारी डबरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 69 भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी को कुछ ही घंटों में ग्राम डूमरखोल (लाइन पारा) से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।