बलरामपुर में महिलाओं के लिए निःशुल्क कैंसर जांच शिविर शुरू

(संतोष कश्यप ब्यूरो)
बलरामपुर, 2 अगस्त 2025 – महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बलरामपुर जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल के तहत जिला अस्पताल में दो दिवसीय निःशुल्क स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर का उद्देश्य गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के नेतृत्व में 2 एवं 3 अगस्त को यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में हैदराबाद की प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एम. अर्पणा द्वारा आधुनिक तकनीकों से स्क्रीनिंग की जा रही है।

शिविर के पहले दिन 54 महिलाओं की जांच की गई, जिनमें 1 संभावित सर्वाइकल कैंसर और 2 संभावित स्तन कैंसर के मरीज सामने आए हैं, जबकि 10 अन्य महिलाओं को आगे की जांच के लिए चिन्हांकित किया गया है।

शिविर स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच काउंटर एवं सहायता केंद्र की बेहतर व्यवस्था की गई। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने स्वयं शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि जिले भर से 328 महिलाओं को स्क्रीनिंग के लिए चिन्हांकित किया गया है। पहले दिन बलरामपुर, कुसमी और राजपुर विकासखंड की महिलाओं की जांच हुई, जबकि दूसरे दिन शंकरगढ़, रामानुजगंज और वाड्रफनगर की महिलाओं की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस शिविर से महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समय पर इलाज संभव होगा, जिससे उनकी जीवन रक्षा की संभावना भी अधिक होगी।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *