बलरामपुर में गौ हत्या के 4 आरोपी एक घंटे में गिरफ्तार

बलरामपुर, 15 अक्टूबर 2025। चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में गौ हत्या के मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही एक घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

मामले में अपराध क्रमांक 171/25 धारा 325, 229, 338 (3)(5) बीएनएस, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. सरफराज अंसारी (26 वर्ष)
2. अबू बकर अंसारी (45 वर्ष)
3. इबरार अंसारी (18 वर्ष)
4. असलम अंसारी (19 वर्ष)
सभी निवासी महावीरगंज, चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज।

घटना के संबंध में प्रार्थी अस्तु यादव निवासी महावीरगंज ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ व्यक्ति अपने घर में एक बछड़े का वध कर मांस का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी विजयनगर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के घर से कच्चा और पका हुआ गौ मांस, साथ ही चाकू और कटार जैसे उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी दी।

पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि संगत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। तत्पश्चात सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *