बलरामपुर, 20 अगस्त 2025।
जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में कुसमी अनुभाग अंतर्गत तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने ग्राम कोरंधा स्थित बेन गंगा नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे 05 ट्रैक्टरों को जब्त किया। बताया गया कि जिले में अवैध रेत उत्खनन और भंडारण को रोकने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार निगरानी और कार्यवाही की जा रही है।