रायपुर, 19 जून 2025 —
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित भाटापारा मुख्य नहर के कार्यों के लिए 3 करोड़ 16 लाख 92 हजार रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि नहर की आर.डी. 24 किमी एवं 42 किमी क्षेत्र में आर.सी., एच.आर., एस्केप गेट और अन्य गेट लगाने जैसे निर्माण कार्यों पर व्यय की जाएगी।
इस संबंध में महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर के मुख्य अभियंता को कार्य निष्पादन हेतु प्रशासकीय निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह स्वीकृति क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जल प्रबंधन को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस कार्य से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि की संभावना है।
English Tags:
Bhatapara Canal Project, Chhattisgarh Irrigation Fund, Water Resources Department, Canal Gate Installation, Raipur Tilda Development, Mahanadi Project Approval, Canal Construction Chhattisgarh, Irrigation Improvement, Agriculture Support Chhattisgarh, Canal Infrastructure Work