दुर्ग, 3 जून 2025 दुर्ग जिले के भिलाई स्थित छावनी कैम्प से आज दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपनी पहचान छिपाकर लगभग बारह वर्षां से यहां रह रहे थे। दुर्ग जिले में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरूद्ध गठित एसटीएफ की लगातार कार्यवाही जारी है। दुर्ग जिले में अब तक कुल 7 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है। फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तथा नाम पता के आधार पर जन्मतिथि बदलकर आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं बैंक पासबुक बनाकर दुरूपयोग किया गया।
