राजपुर से श्रद्धा और सेवा का 21वां वर्ष शुरू
राजपुर (छत्तीसगढ़)। श्रावण मास के पावन अवसर पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हेतु सरगुजा-कोरिया बोल बम सेवा समिति का सेवा जत्था सोमवार को राजपुर से रवाना हुआ। यह समिति पिछले 20 वर्षों से लगातार बाबा धाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों की सेवा कर रही है।

हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज स्थित गंगा तट से जल भरकर देवघर तक की 65 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते हैं। इसी मार्ग पर स्थित ग्राम कटोरिया में समिति की ओर से भंडारा, चिकित्सा, स्नान, ध्यान और विश्राम की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
इस वर्ष 21वें सेवा वर्ष की शुरुआत करते हुए समिति का जत्था अपने संसाधनों सहित रवाना हुआ। समिति के प्रमुख सदस्य मनोज अग्रवाल ने बाबा धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से कटोरिया शिविर में रुककर सेवा का अवसर देने की अपील की।
समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सेवा कार्यों में दिनेश गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामस्वरूप गुप्ता, प्रमोद ठाकुर, शंकर अग्रवाल, रामू शर्मा, पवन अग्रवाल, नाथूलाल अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, महाकाल, नन्हे गुप्ता सहित कई समर्पित सदस्य भाग लेंगे।
समिति का उद्देश्य निस्वार्थ सेवा भावना के साथ बाबा भोलेनाथ के भक्तों की हरसंभव सहायता करना है। जत्थे के रवाना होने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी।
