“भाजपा के डीएनए में है शहीदों का अपमान करना” दीपक बैज

रायपुर, 19 जून 2025:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की प्रतिमा और झीरम घाटी हमले में शहीद हुए नेताओं के स्मारक स्थल पर हुई तोड़फोड़ की घटना रही। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर दीपक बैज ने गहरी नाराज़गी और आक्रोश जाहिर किया है।

दीपक बैज ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,
“भाजपा के DNA में है शहीदों का अपमान करना। झीरम मेमोरियल और बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की प्रतिमा के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, उससे मन काफ़ी व्यथित और आक्रोशित है।”
उन्होंने इस घटना को न केवल शर्मनाक बताया, बल्कि गंभीर चिंता जताई कि यह स्थल किसी दूर-दराज जंगल में नहीं, बल्कि महज कुछ मीटर की दूरी पर ही पुलिस थाना स्थित है। बावजूद इसके स्मारक की सुरक्षा नहीं हो सकी।

दीपक बैज ने स्थानीय पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा,
“स्थानीय पुलिस से मेरा अनुरोध है कि अपना ढीला रवैया बंद करें और जिन्होंने भी छेड़छाड़ की है उन्हें जल्द पकड़कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित विष्णुदेव सरकार में शहीदों के मेमोरियल और स्मारक तक सुरक्षित नहीं हैं।

दीपक बैज द्वारा साझा की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शहीद महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार और अन्य नेताओं की मूर्तियों के नीचे की दीवारें और प्लेटफॉर्म बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। कई हिस्सों में दरारें और टूट-फूट भी स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं।

कांग्रेस ने इस घटना को भाजपा की मानसिकता का प्रतीक बताया है और कहा है कि भाजपा शासन में शहीदों की स्मृतियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है।

अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है और दोषियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर झीरम घाटी के शहीदों की स्मृति को लेकर सुरक्षा और सम्मान के सवाल खड़े कर दिए हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *