मुंगेली, 08 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के स्कूलों में आज सामाजिक अंकेक्षण मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में राजेश चतुर्वेदी (शिक्षक, मिडिल स्कूल बछेरा) एवं इंद्रपाल राजपूत (प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला बछेरा) उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामशिला ध्रुव (सरपंच), सुकालु ध्रुव (सरपंच प्रतिनिधि), दिनाराम साहू (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति), सत्यम साहू (पूर्व अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति), पुरन लाल साहू (पंच), प्रेम लाल साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
अंकेक्षण के दौरान छात्रों से प्रश्न पूछे गए, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों में जागरूकता और सहभागिता का विशेष जोश देखने को मिला।
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत जड़ेजा (सहायक शिक्षक), विनोद कुमार साहू (शिक्षक), सरिता पांडेय (शिक्षिका), बम्लेश्वरी यादव (शिक्षिका) एवं त्रिलोकी साहू (शिक्षक) उपस्थित रहे।