बच्चों की जान जोखिम में! प्रशासनिक उदासीनता पर उठा सवाल


NBC 24 के जिला ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम सिदार ने किया वस्तुस्थिति का लिया जायजा,जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2025/
NBC 24 (नवा बिहान छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम सिदार ने आज क्षेत्रीय दौरे के दौरान एक बेहद चिंताजनक स्थिति का अवलोकन किया।
उनके निरीक्षण में सामने आया कि सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा (ब) की स्थिति अत्यंत बदहाल है। यहाँ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय से गोड़म, सारंगढ़, बरमकेला मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़कें लबालब पानी से भरी हुई और कीचड़मय हैं। यह रास्ता स्थानीय निवासियों, विशेषकर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जानलेवा बन चुका है।

छात्रों की जान जोखिम में

छात्र-छात्राएं विद्यालय आने-जाने के लिए ऐसे रास्तों पर चलने को मजबूर हैं, जहाँ गहरे गड्ढे, खुले नाले और बिना ढक्कन की नालियाँ हैं। इन पर चलना जोखिम से खाली नहीं है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है – बच्चे नाली में गिर सकते हैं, हाथ-पैर टूट सकते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बरसात के दिनों में यह मार्ग लगभग बंद जैसा हो जाता है और मरीजों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी परेशानी होती है।

ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही

इस संबंध में ग्राम पंचायत कपिस्दा (ब) की सरपंचपति श्रीमती शांति परदेसी चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें ग्राम के विकास की कोई चिंता नहीं है और वे केवल निजी लाभ और पैसों के खेल में लिप्त हैं।
वहीं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर और उदासीन दिखाई दे रहे हैं। किसी को भी ग्रामीणों की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है। जनता अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, परंतु शासन-प्रशासन मौन है।

प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

NBC 24 के ज़िला ब्यूरो चीफ ने इस स्थिति पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है और तत्काल दखल देकर सड़क की मरम्मत, जलनिकासी और नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों के आसपास कीचड़ और गंदगी किसी भी सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकती। ज़िम्मेदार अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तत्काल एक्शन लेना चाहिए, अन्यथा आने वाले दिनों में जनता का आक्रोश सड़कों पर फूट सकता है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *