बलरामपुर। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश और एसडीएम देवेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में सोमवार, 08 सितंबर 2025 को तहसील राजपुर क्षेत्र में ढाबों और होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग की जांच की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

निरीक्षण के दौरान हीरा एंड जीरा होटल से 07, अजय होटल से 03, संदीप होटल से 01, पायल ढाबा झींगों से 02, गुप्ता होटल झींगों से 01 और इस्राफील होटल झींगों से 01 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इस प्रकार कुल 15 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए। वहीं अन्य निरीक्षण स्थलों पर व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग पाया गया।
खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग केवल घरेलू जरूरतों के लिए मान्य है। व्यावसायिक उपयोग प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी कार्रवाई में तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर, खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।