अवैध रेत खनन पर शंकरगढ़ में बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर, 31 अगस्त 2025/ जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल के मार्गदर्शन में शंकरगढ़ विकासखंड के डीपाडीह कला क्षेत्र स्थित गलफुल्ला नदी पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करुण डहरिया ने बताया कि गलफुल्ला नदी में भारी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर अवैध रेत उत्खनन किए जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संयुक्त दल गठित किया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार शंकरगढ़ गजराज सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

टीम के पहुंचने पर नदी तट पर 14 ट्रैक्टर रेत से भरे पाए गए और 100 से अधिक श्रमिक उत्खनन कार्य में सक्रिय थे। थाना प्रभारी ने संयम और सूझबूझ से श्रमिकों की भीड़ को शांतिपूर्वक हटाया। इसके बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सभी ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस चौकी डीपाडीह में रखा गया। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशानुसार 15 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक नदियों से रेत खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रयास से जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था के मद्देनज़र अवैध खनन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *