समाचार:
कोरबा।(पुरूषोतम सीदार) जिले में संचालित शासकीय और निजी अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट 2013 के नियमों के उल्लंघन को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने कोरबा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए समस्त अस्पतालों की जांच और कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा।
संगठन के सहसंयोजक अतुल दास महंत ने आरोप लगाया है कि जिले के कई अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट के तहत निर्धारित मानकों का घोर उल्लंघन हो रहा है। इनमें अस्पताल में बेड के अनुपात में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की अनुपलब्धता, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की वैधता, आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर की मानक व्यवस्था और योग्य चिकित्सा स्टाफ की कमी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में नर्सिंग होम एक्ट के नियमों के उल्लंघन पर कोरबा कलेक्टर द्वारा श्वेता नर्सिंग होम के संचालन को 15 दिनों के लिए स्थगित किया गया था। संगठन का कहना है कि यह समस्या केवल एक अस्पताल तक सीमित नहीं है, बल्कि कई संस्थान नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र समुचित जांच व कार्रवाई नहीं की जाती, तो मरीजों की सुरक्षा और जनहित के मुद्दे पर वह जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी।

