बलरामपुर रामानुजगंज। थाना सामरीपाठ पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी रवि लोहरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़कापू का निवासी है।

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब पीड़िता के परिजनों ने 25 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिक बेटी कंप्यूटर कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन 29 अगस्त तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि वह रवि नामक युवक से मोबाइल पर बात करती थी, जो झारखंड का रहने वाला है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी रवि लोहरा के खिलाफ अपराध क्रमांक 71/2025 धारा 137(2) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान 14 सितंबर 2025 को आरोपी के घर ग्राम कापू, थाना नेतरहाट, जिला लातेहार से नाबालिक को बरामद किया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे झांसा देकर 25 अगस्त से 12 सितंबर तक अपने साथ रखा और कई बार गलत काम (बलात्कार) किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में धारा 65(1), 96, 54 भा.न्या.सं. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई। आरोपी को 13 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, आरक्षक आदित्य कुजुर, अजय कुमार, दीपक ओहदार, नंदकेश्वर पैकरा एवं महिला आरक्षक रेशमा कुजुर की सराहनीय भूमिका रही।