अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग  — यूपी, एमपी और झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने की संयुक्त चर्चा

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भापुसे) के निर्देश पर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को वाड्रफनगर रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में बलरामपुर जिले से सटे सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में अन्य राज्यों के निम्नलिखित पुलिस अधिकारी शामिल हुए:

उप निरीक्षक नीरज चौहान, चौकी प्रभारी डोभा, थाना बेढ़न, मध्यप्रदेश
निरीक्षक कमलेश पॉल, थाना प्रभारी बभनी, उत्तरप्रदेश
उप निरीक्षक जनार्दन, थाना प्रभारी ढुर्की, झारखंड

साथ ही वाड्रफनगर पुलिस अनुभाग के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में अवैध गतिविधियों जैसे गांजा और शराब तस्करी, अवैध रेत परिवहन, मवेशी तस्करी, तथा फरार वारंटियों की धरपकड़ जैसे गंभीर मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। यह भी चर्चा हुई कि सीमावर्ती इलाकों में एक राज्य के अपराधी दूसरे राज्य में शरण लेकर जांच से बचने की कोशिश करते हैं, ऐसे में आपसी तालमेल और सूचनाओं के आदान-प्रदान को और मजबूत करना जरूरी है।

इसी उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के मध्य एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिससे आरोपी से संबंधित जानकारियों को तत्काल साझा किया जा सके और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

यह बार्डर मीटिंग आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम पहल रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *