आत्मनिर्भर भारत अभियान से विकसित राष्ट्र की राह पर देश: भूपेंद्र सवन्नी”

मुंगेली, 10 अक्टूबर 2025 —
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार और आयकर दरों में ऐतिहासिक छूट से देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती मिली है।

मुंगेली में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सवन्नी ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य नागरिकों को राहत देने, व्यापार सुगमता बढ़ाने और कर व्यवस्था को सरल बनाकर “विकसित भारत” का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि “कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देकर आपदा को अवसर में बदल दिया। यह सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति है।”

भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से शुरू हुआ है और यह 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती तक चलेगा। इस अभियान के तहत ‘हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी’ का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन और रथ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश के तहत भारत ने स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा दिया है। इसका प्रभाव रक्षा क्षेत्र से लेकर अंतरिक्ष और वैक्सीन निर्माण तक स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता:
2014 से पहले भारत रक्षा उपकरणों के लिए आयात पर निर्भर था, लेकिन अब भारत एक प्रमुख रक्षा निर्यातक देश बन चुका है। रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2014-15 में ₹1,941 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में ₹23,622 करोड़ तक पहुँच गया है।

सवन्नी ने कहा कि भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिससे 17 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है और देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियाँ कार्यरत हैं, जो आत्मनिर्भर भारत की सफलता का प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के सिद्धांत ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग को सबसे अधिक लाभान्वित किया है। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद बाजारों में उत्साह देखने को मिल रहा है और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की भावना मजबूत हुई है।

पत्रकारों द्वारा बिजली बिल से जुड़ा प्रश्न पूछे जाने पर सवन्नी ने कहा कि “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना” के तहत लोग सौर ऊर्जा से लाभ लेकर बिजली बिल से राहत पा सकते हैं। औद्योगिक विकास पर उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति और सोलर प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रदेश सरकार लोकल रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, आत्मनिर्भर भारत अभियान के संभाग प्रभारी रामदेव कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, जिला प्रभारी रवि शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी, रामशरण यादव एवं अनेक कार्यकर्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *