आपसी विवाद के चलते लापता हुई महिला को सनावल पुलिस ने सकुशल किया बरामद

बलरामपुर, 12 जुलाई 2025 – बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तलकेश्वरपुर निवासी भगवानदास पिता शिव कुमार (40 वर्ष) ने 9 जुलाई को थाना सनावल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री रेखा पति राजेश मरावी (21 वर्ष), निवासी महुली थाना त्रिकुंडा, 6 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। परिजनों द्वारा काफी प्रयासों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान क्रमांक 06/25 दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार प्रयास करते हुए 11 जुलाई की शाम महिला को सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह आपसी पारिवारिक विवाद के चलते नाराज होकर घर से चली गई थी।

उचित कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद महिला को उसके पिता भगवानदास और पति राजेश मरावी के सुपुर्द कर दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, एएसआई रोशन लकड़ा, जीआर मरावी, आरक्षक कृष्णा सिंह और महिला आरक्षक आश्वस्ति कुजूर सहित थाना सनावल पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By संतोष कश्यप on July 12, 2025

File Photo

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *