बीजापुर : आईटीआई में प्रवेश हेतु 16 से 23 जुलाई तक अंतिम अवसर
बीजापुर, उसूर, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम के प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदन आमंत्रित
बीजापुर, 13 जुलाई 2025।
बीजापुर जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) – बीजापुर, उसूर, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम चरण 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक निर्धारित किया गया है।
इस अवधि में इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया एक वर्षीय व्यवसायों – कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), मैकेनिक डीजल तथा द्विवर्षीय व्यवसायों – फिटर और विद्युतकार (इलेक्ट्रीशियन) के लिए संचालित की जा रही है।
कैसे करें आवेदन:
- इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर लॉगिन कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं
- या किसी भी लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं
यह प्रवेश का अंतिम अवसर है, अतः सभी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से समय-सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की गई है।