आदिवासी गोंड़ समाज भवन लोकार्पण में शामिल हुए विधायक


राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम पार्रीकला में आदिवासी गोंड़ समाज के नवीन भवन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह भवन राज्य की कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत द्वारा प्रदत्त राशि से निर्मित किया गया है।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए। विशेष अतिथि के तौर पर राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम रुचनदानी, पार्षद अमित कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।



समाज प्रमुखों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह और गमछा भेंटकर स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आदिवासी समाज के हितों की लड़ाई लड़ती आई है। उन्होंने समाजजनों से अपील की कि भवन का उपयोग सभी समाजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक मंडावी ने भवन परिसर में वृक्षारोपण किया और ग्राम की जन्माष्टमी पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *