मुंगेली, 10 अक्टूबर 2025 —
जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सतत कार्रवाई जारी है। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग ने लोरमी विकासखंड के ग्राम शिकारीडेरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर की गई। मौके से बरामद की गई शराब और लाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
इस दौरान आबकारी वृत्त लोरमी प्रभारी विशेन चन्द्रवंशी और आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी जयसिंह मरकाम सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
