(संतोष कश्यप ब्यूरो )बलरामपुर, 24 जुलाई 2025 //
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आगामी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला बलरामपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों की सुरक्षा और निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, प्राचार्य एन.के. देवांगन, थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फ्रिस्किंग और सुरक्षा जांच पर विशेष जोर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित कर्मियों को परीक्षार्थियों की चेकिंग प्रक्रिया, उससे जुड़ी सावधानियों और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि:
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पूर्व केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा।
परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होगी और 10:30 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक में आने वाले अभ्यर्थियों को समय से पूर्व उपस्थित होना होगा तथा अतिरिक्त सुरक्षा जांच के उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनने और चप्पल पहनकर आने की सलाह दी गई है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी जैसे किसी भी सामान के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
कान में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित रहेंगे।
प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी परीक्षा केंद्रों में 2 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था परीक्षा से 2.30 घंटे पूर्व सुनिश्चित की जाएगी।
अभ्यर्थियों की हैंड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल फ्रिस्किंग की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अस्थायी कक्ष में की जाएगी।
परीक्षा प्रारंभ होने के बाद पुलिस कर्मी परीक्षा परिसर का क्रमशः निरीक्षण करते रहेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।
