“ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,



मुंगेली। 4 मई 2025।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना लालपुर क्षेत्र के कुख्यात शराब तस्कर और गुण्डा बदमाश सुरेश साहू उर्फ चिल्लू साहू उर्फ सिंघम को पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम कंतेली स्थित धान मंडी के पास आरोपी सुरेश अवैध शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं डीएसपी एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना लालपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।



पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 60 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत लगभग 5200 रुपये है, जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि सुरेश साहू उर्फ सिंघम के खिलाफ पूर्व में भी लूट, मारपीट, अवैध शराब बिक्री, आपराधिक अभित्रास जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की भी अनुशंसा की गई है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रआर. दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, आरक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर सहित थाना लालपुर से सउनि. दिलीप प्रभाकर, तोरन सोनवानी एवं अश्वनी टंडन की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *