मुंगेली। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपते हुए शहर में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने की मांग की है। साथ ही डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) मद से 25 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की स्वीकृति देने की अपील की है।
अध्यक्ष शुक्ला ने पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंगेली की जनसंख्या 31,306 थी, जो अब बढ़कर लगभग 52,000 हो चुकी है। इसके बावजूद सफाई कर्मचारियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। वर्तमान में शहर के 22 वार्डों में से कई वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे नागरिकों को दुर्गंध और संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्ला ने कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि नगर में सफाई कर्मचारियों के अलावा गार्डन की देखरेख, पेयजल आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक सेवाओं हेतु भी कर्मचारियों की आवश्यकता है। उन्होंने आग्रह किया कि इन सभी पदों की नियुक्ति डीएमएफ मद से की जाए।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वे पूर्व में राज्यपाल को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने विशेष रूप से मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों के लिए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था (नाइट स्वीपिंग) शुरू करने की सिफारिश भी की है, ताकि सफाई कार्य अधिक प्रभावी ढंग से हो सके।
शुक्ला ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएगा। पत्र की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की गई है, जिस पर जल्द निर्णय की अपेक्षा की जा रही है।
