मुंगेली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने सोमवार को मुंगेली जिले के ग्यारहवें कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार को निवर्तमान कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं और औपचारिक रूप से पदभार सौंपा।
कार्यभार ग्रहण समारोह की यह प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि श्री कुंदन कुमार राज्य प्रशासनिक सेवाओं में अपने सुदृढ़ प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं। मुंगेली जिले में उनके नेतृत्व में विकास और सुशासन की नई दिशा की उम्मीद की जा रही है।
#Mungeli #Chhattisgarh
CMO Chhattisgarh | DPR Chhattisgarh

