कोसाबाड़ी की लापता मासूम बच्ची के मामले में कांग्रेस सख्त, राज्यपाल



मुंगेली। लोरमी ब्लॉक के ग्राम कोसाबाड़ी में बीते 11-12 अप्रैल की दरम्यानी रात 7 वर्षीय मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजनों में गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है।



इस संवेदनशील मामले को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इसके पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लोरमी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में मांग की गई है कि बच्ची की त्वरित खोजबीन के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाए, जांच की निगरानी उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा की जाए तथा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाए।

इस अवसर पर लोरमी विश्रामगृह में मीडिया से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में इस तरह की गंभीर घटना का घटित होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बच्ची का पता नहीं लगाया गया, तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर कठोर रुख अपनाएगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेताओं में थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, स्वतंत्र मिश्रा, अभिलाष सिंह, मनीष त्रिपाठी, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, अरुण कुलमित्र, लक्ष्मी जायसवाल, अभिलाष जायसवाल, लल्ला ठाकुर, कृष्ण कुमार सोनी, नवनीत शुक्ला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस घटना ने जिलेभर में चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है और अब सभी की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *