डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बिलासपुर में भव्य रैली और मंचीय कार्यक्रम का आयोजन


बोधगया आंदोलन को समर्थन, 1 लाख 34 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय

बिलासपुर।
ज्ञान के प्रतीक, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर में एक उद्देश्यपूर्ण एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जयंती समारोह की शुरुआत 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की जाएगी, जो जी.डी.सी. कॉलेज के सामने स्थित है।

संध्या 4 बजे से बाबा साहेब की विचारधारा और योगदान को जनमानस तक पहुँचाने हेतु एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली जी.डी.सी. कॉलेज स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा से प्रारंभ होकर सत्यम चौक, डॉ. अंबेडकर नगर, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, टैगोर चौक, गांधी चौक, सदर बाजार और सिम्स चौक होते हुए पुनः प्रतिमा स्थल पर लौटेगी। यहीं पर एक मंचीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें विविध वक्ता बाबा साहेब के जीवन, कार्य और विचारों पर अपने विचार साझा करेंगे।

इस मंचीय कार्यक्रम में जयंती समारोह समिति के 6 प्रमुख संगठनों की भागीदारी रहेगी, जिनमें शामिल हैं:

1. बौद्ध समाज


2. भारतीय बौद्ध महासभा


3. डॉ. अंबेडकर युवा मंच


4. बुद्धयान सोसाइटी


5. महिला सशक्तिकरण संघ


6. आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी होंगे। अध्यक्षता महापौर श्रीमती पूजा विधानी करेंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-23 की पार्षद श्रीमती वंदना महेश चंद्रिकापुरे उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम उपरांत मैत्री भोज का भी आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लिया गया है। महाबोधि महाविहार, बोधगया (बिहार) में चल रहे मुक्ति आंदोलन को समर्थन देते हुए बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि दान स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है। इसी कारणवश इस वर्ष के समारोह को प्रतीकात्मक और संक्षिप्त रूप में मनाने की सहमति बनाई गई है।

समिति ने स्पष्ट किया है कि बोधगया आंदोलन की प्रमुख मांग है कि महाबोधि महाविहार का सम्पूर्ण प्रशासनिक एवं धार्मिक नियंत्रण बौद्ध समुदाय को सौंपा जाए और वर्ष 1949 के अधिनियम को निरस्त किया जाए, जिससे बौद्धों को उनके धर्म स्थल पर सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त हो सकें।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी आयोजन समिति प्रमुख व बौद्ध समाज के अध्यक्ष श्री सारंग राव हुमने एवं संरक्षक श्री महेश चंद्रिकापुरे द्वारा साझा की गई है। उन्होंने समस्त समाजजन से इस आयोजन में सम्मिलित होकर बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *