अखिल भारतीय लोधा-लोधी महासभा के अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने किया सहभाग

मुंबई।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के खारघर क्षेत्र में दिनांक 12 व 13 अप्रैल को अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोधी महासभा द्वारा भव्य महारानी अवंती बाई लोधी शोभा यात्रा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर से लोधी समाज के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अधिवेशन में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष व एटा विधायक श्री विपिन कुमार डेविड द्वारा महारानी अवंती बाई लोधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना के साथ हुई। दीप प्रज्वलन के पश्चात उन्होंने समाज के उत्थान हेतु अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने समाज के समसामयिक मुद्दों एवं सामाजिक हितों पर अपने-अपने विचार साझा किए। भोजनावकाश के पश्चात छत्तीसगढ़ से पहुंचे पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके उपरांत महारानी अवंती बाई लोधी की ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से श्री भरत वर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), श्री गिरवर जंघेल (पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री पीला राम कौशिक (राष्ट्रीय संगठन प्रचार सचिव), श्री नरोत्तम वर्मा (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव), श्री जयप्रकाश कौशिक व श्री रामफल कौशिक (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री कृष्ण कुमार सिंगौर (प्रदेश सचिव), श्री बनऊ वर्मा (जिला अध्यक्ष, दुर्ग), श्री हुकुमचंद जंघेलश्री सुरेश सिगौंर (युवा प्रदेश अध्यक्ष) समेत अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।

कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती व सामाजिक न्याय के लिए चलाए जा रहे प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई। समापन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज के विकास और नवपीढ़ी के सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *