बलरामपुर-रामानुजगंज, 07 नवंबर 2025// थाना बसंतपुर पुलिस ने अपहरण कांड के एक फरार आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव पिता अनिल यादव (उम्र 22 वर्ष), निवासी प्रेमनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था और 06 नवंबर को वाड्रफनगर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140(1), 58, 61, 127(7), 3(5) बीएनएस के तहत यह मामला दर्ज किया गया था। प्रार्थी बृजेश सिंह पिता राम सिंगार (जाति गोंड़, उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम रजखेता ने 08 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई विजयलाल मरकाम को अज्ञात व्यक्तियों ने 3 लाख रुपए की फिरौती के लिए अगवा कर लिया है।
प्रार्थी के अनुसार, 07 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे अपहृत विजयलाल ने फोन पर बताया कि वह तीन लोगों के साथ है। उसी फोन पर एक व्यक्ति ने धमकी दी कि यदि शाम तक 3 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसके भाई को नहीं छोड़ा जाएगा। अगले दिन भी फोन कर फिरौती की मांग की गई।
विवेचना के दौरान बसंतपुर पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों — सद्दाम अंसारी (34), रोहित कुमार चौरसिया (26), सतीष कुमार गुप्ता (39) और अखिलेश उर्फ पंकज मिश्र (36), सभी निवासी बिजपुर, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद पूछताछ में राकेश यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।