मुंगेली, 04 नवंबर 2025। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में संचालित *“ऑपरेशन मुस्कान”* अभियान के तहत पथरिया पुलिस ने गुम हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)(ड) बीएनएस एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रार्थिया ने 10 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 9 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बालिका और आरोपी की तलाश तेज की।
पतासाजी के दौरान 3 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी रघुनंदन मरकाम पिता बलराम मरकाम (उम्र 20 वर्ष, निवासी लखोदना, थाना कोटा, जिला बिलासपुर) को हिरासत में लिया और नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया। पीड़िता के कथन और चिकित्सीय परीक्षण के बाद यह प्रमाणित हुआ कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बालिका को बहला-फुसलाकर भगाया और दैहिक शोषण किया। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध पाक्सो सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, सउनि पुहकल सिंह ठाकुर, प्र.आर. जगदीश प्रसाद कोशले, आर. मिथलेश सोनवानी, राजीव पटेल, विनोद बंजारे, स्वार्थ लाल ध्रुव, बालकृष्ण मरकाम, राजतिलक बंजारे एवं महिला आरक्षक सीनू सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।