बलरामपुर, 04 नवम्बर 2025। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए आगामी 15 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ की जाएगी। इसी तैयारी के बीच कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के सभी निगरानी दलों, नोडल अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर सतत निगरानी रखी जाए और वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, रामानुजगंज के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम चेरा में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित 43 बोरी धान जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चेरा निवासी बैजनाथ यादव के घर में यह धान अवैध रूप से संग्रहित किया गया था। टीम ने मौके पर मण्डी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की है।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की है और कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दें, शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
