बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना कुसमी पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि ग्राम रेहड़ा निवासी राकेश राम ने अपने पिता पतेश्वर राम की मारपीट कर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

विवेचना के दौरान 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपी राकेश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 22 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे उसका अपने पिता से घरेलू विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गुस्से में आकर पिता के साथ हाथ-मुक्के और घर में रखे डंडे से मारपीट की। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पर आरोपी की माँ झालो बाई को भी चोटें आईं।
मारपीट के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। डर के कारण झालो बाई ने पति का इलाज नहीं करवाया, जिससे अगले दिन यानी 23-24 अक्टूबर की दरम्यानी रात अंदरूनी चोटों के कारण पतेश्वर राम की मृत्यु हो गई।
कुसमी पुलिस ने आरोपी राकेश राम को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।