पत्रकार और उसके परिवार पर जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लोरमी क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री तालाब (टेकनपारा) में हत्या की नियत से धारदार हथियार से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त चाकूनुमा हथियार, लोहे की रॉड और डंडा पुलिस ने जब्त किया है।



जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया जुमनाबाई दिवाकर (45 वर्ष) निवासी टेकनपारा, पेण्ड्रीतालाब ने 21 अक्टूबर 2025 को थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 6-7 बजे उसके पति प्रीतम दिवाकर के घर के सामने बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। उसी दौरान राजकुमार धृतलहरे अपने चाचा नील कुमार के साथ वहां से गुजरा और बच्चों को पटाखे फोड़ने से मना किया। मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई, लेकिन राजकुमार ने घटना की जानकारी अपने पिता दिलीप घृतलहरे को दी।

इसके बाद पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार घृतलहरे, दिलीप कुमार घृतलहरे, नीलकुमार घृतलहरे, देवकुमार घृतलहरे और एक विधि से संघर्षरत बालक एक राय होकर लोहा की रॉड, डंडा और चाकूनुमा हथियार लेकर प्रीतम दिवाकर के घर में जबरन घुस गए और हत्या की नीयत से उस पर हमला कर दिया। सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट लगने से पीड़ित प्रीतम दिवाकर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

बीच बचाव करने पर जमुना बाई, ओमप्रकाश दिवाकर, उमेश दिवाकर और नरेन्द्र दिवाकर को भी आरोपियों ने मारा-पीटा और मौके पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 586/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 190, 118(1), 324(5), 109 बीएनएस जोड़ी गई।

जांच के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए और चारों आरोपियों —

1. राजकुमार घृतलहरे (23 वर्ष)

2. दिलीप कुमार घृतलहरे (42 वर्ष)

3. नीलकुमार घृतलहरे (30 वर्ष)

4. देवकुमार घृतलहरे (19 वर्ष)
सभी निवासी बांधा चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर — को 23 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। विधि से संघर्षरत बालक की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, उप निरीक्षक सुंदरलाल गोरले, सउनि राजकुमारी यादव, प्रआर शेषनारायण कश्यप, आर देवीचंद नवरंग, धर्मेन्द्र यादव, गणेश ध्रुव एवं कवि टोप्पो की भूमिका सराहनीय रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *