बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकपुर में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए आरोपी ने जंगल में बिजली का नंगा तार बिछा दिया, जिसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 को कनकपुर निवासी वीरेंद्र राम पिता झूना राम अपनी बकरियाँ चराने बगधरी जंगल गया था। जंगल में आरोपी छोटेलाल भुईयां पिता बंधु राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कनकपुर ने सूअर मारने के लिए बिजली खंभे से अवैध रूप से 11000 वोल्ट का नंगा तार फैला रखा था। बकरी चराते समय ग्रामीण वीरेंद्र राम उस तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना रामानुजगंज पुलिस ने अपराध क्रमांक 173/2025 धारा 110 BNS और 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी छोटेलाल अपने परिवार सहित फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 अक्टूबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, खूंटी और टांगी जब्त की।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छोटेलाल भुईयां आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। दो माह पूर्व भी उसने कनकपुर जंगल में इसी तरह बिजली तार का फंदा बिछाकर जंगली सूअर का शिकार किया था, जिसके लिए वन विभाग द्वारा उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। हाल ही में जेल से छूटने के बाद आरोपी ने दोबारा वही अपराध दोहराया, जिसकी वजह से निर्दोष ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।