मुंगेली।पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत सीलदहा में आज ब्लॉक स्तरीय परंपरागत किसान संगोष्ठी एवं मेला का आयोजन किया गया है। यह आयोजन किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 12 बजे से होगा। इस अवसर पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं ग्रामीण विकास सहित कई विभागों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जो किसानों को खेती से संबंधित नवीनतम जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी किसान भाइयों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की है। बताया गया कि संगोष्ठी में कृषि यंत्रों, जैविक खेती, बीज वितरण और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी साझा की जाएगी।