लोरमी में आत्मा योजना के तहत किसान मेला और संगोष्ठी

मुंगेली, 17 अक्टूबर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत लोरमी में आत्मा (एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) योजना के तहत जिला स्तरीय किसान मेला एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण, सारधा लोरमी में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नई योजनाओं और जैविक खेती के लाभों से अवगत कराना था।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मेले में कृषि विज्ञान केंद्र, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, मत्स्यपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं, तकनीकी जानकारी और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी गई।



आत्मा योजनांतर्गत गौठान सेवा समिति झझपुरीकला द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, वर्मी वॉश, ब्रम्हास्त्र और जैविक कीटनाशकों की जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, किसानों को स्प्रेयर, पीएम किसान कार्ड, सॉयल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा कार्ड, सब्जी मिनीकिट और आइस बॉक्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गुरमीत सलुजा, कृषि विभाग की अधिकारी ललिता मरावी, सहायक संचालक कृषि सुभाष सोनी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आर.एल. डहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धनंजय कुर्रे, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा मुंगेली निवेदिता गवेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव पटेल, मत्स्य निरीक्षक सुभाष बंजारे सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीगण और बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *