मुंगेली, 15 अक्टूबर 2025। अपराध और नशे से बचाव के उद्देश्य से सरगांव थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान “पहल” कार्यशाला के माध्यम से 8 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए जीवन के तीन प्रेरणादायी सिद्धांत — दैहिक, दैविक और भौतिक — पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बच्चे सबसे पहले अपने शरीर की सुरक्षा, मन की एकाग्रता और उपलब्ध संसाधनों में संतुष्टि रखना सीखें, तभी वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

भोजराम पटेल ने अपने बचपन के संघर्ष, माता-पिता के संस्कार और अनुशासनपूर्ण जीवन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों को अनुशासित जीवन शैली अपनाने और स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी।

थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम — बबीता श्रीवास, शत्रुघ्न खूंटे, और पुलिस बालमित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसायटी) — द्वारा इस अभियान को संचालित किया गया।
कार्यशाला में बच्चों को ऑनलाइन और मोबाइल धोखाधड़ी से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, सड़क सुरक्षा नियम, महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े अपराधों की जानकारी, तथा कानूनी जागरूकता के विषय में मार्गदर्शन दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता बी. शैलजा और शैलजा स्वामी ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर अनुशासित जीवन जीने, अच्छे संस्कार अपनाने, पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने और एक सफल व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

यह अभियान जिले के सभी विद्यालयों में क्रमवार जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को अपराध से बचाव की दिशा में जागरूक किया जा सके।