पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 जुआरी गिरफ्तार, नकदी जब्त

मुंगेली। जिले में अवैध जुआ पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 41 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश और ₹23,310 नकद जब्त किया है।



ऑपरेशन बाज के तहत संयुक्त कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल और एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली, लालपुर, जरहागांव थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कुल 9 प्रकरणों में 41 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।



जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटगांव में 4 जुआरियों से ₹8,260, थाना जरहागांव क्षेत्र के कुआंगांव गौठान और बिरगहनी से ₹6,240, जबकि थाना लालपुर क्षेत्र के मनोहरपुर और सुरजपुरा से ₹8,810 नगद जब्त किया गया। सभी स्थानों पर पुलिस ने 52 पत्ती ताश और अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की है।



पुलिस का सख्त रुख जारी
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। “ऑपरेशन बाज” के तहत अब तक की गई कार्रवाई ने स्थानीय स्तर पर अपराधियों में खौफ पैदा किया है और नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *