रायपुर, 09 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ में शिक्षा को आधुनिक और रुचिकर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्यभर के लगभग 1100 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को डिजिटल और ई-क्लास के माध्यम से मनोरंजक ढंग से शिक्षा प्राप्त होगी।

बिल्हा विकासखंड में इस अभियान के तहत आज 25 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी वितरित किए गए। ये टीवी मंगल पावर एंड इस्पात बिल्हा के प्रबंधक नरेश अग्रवाल द्वारा जन सहयोग के रूप में प्रदान किए गए हैं। पहले चरण में 25 स्कूलों को टीवी दिए गए हैं, जबकि शेष विद्यालयों में जल्द ही वितरण पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर, कमिश्नर नगर निगम बिलासपुर, प्रबंधक मंगल पावर एंड इस्पात, और डीएमसी समग्र शिक्षा बिलासपुर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और सीखने के नए तरीकों से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
नई दिल्ली स्थित सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा भी लगभग 1100 विद्यालयों को सम्पर्क टीवी डिवाइस निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थी पाठ्यक्रम को इंटरैक्टिव और आकर्षक तरीके से सीख सकेंगे।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 7 अक्टूबर को नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा शहरी क्षेत्र के 31 प्राथमिक विद्यालयों को भी स्मार्ट टीवी वितरित किए गए थे। यह संपूर्ण पहल कलेक्टर संजय अग्रवाल की प्रेरणा से जन सहयोग के माध्यम से शिक्षा में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रही है।