मुंगेली, 02 अक्टूबर 2025। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने ‘ऑपरेशन बाज’ अभियान चलाकर शराब तस्करी और अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पथरिया, लोरमी और सरगांव थाना क्षेत्र से कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 08 लीटर महुआ शराब, 73 पाव देशी प्लेन शराब और 02 मोटरसाइकिल जप्त की हैं। सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम विचारपुर रोड पर मोटरसाइकिल से कच्ची महुआ शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संतोष शिकारी और ओमप्रकाश शिकारी, दोनों निवासी ग्राम शिकारीडेरा, थाना लोरमी को पकड़ा। उनके कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।

इसी तरह, थाना पथरिया क्षेत्र के मंडी में संजय यादव उर्फ झोलू निवासी शांतिनगर पथरिया से 50 पाव देशी प्लेन शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। वहीं थाना सरगांव क्षेत्र में टेकराम बंजारे निवासी पेण्ड्री स को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 23 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल मुंगेली, थाना लोरमी, पथरिया और सरगांव की टीम शामिल रही। अभियान में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, अखिलेश वैष्णव, उपनिरीक्षक सुशील बंछोर सहित पुलिस जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
