60 फीट ऊँचे रावण का दहन, परंपरागत मिट्टी के रावण वध की भी रहेगी खासियत

मुंगेली, 30 सितम्बर 2025//
दशहरा उत्सव समिति द्वारा विजयादशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को बीआर साव स्कूल मैदान में 60 फीट ऊँचे रावण का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।



शाम 6 बजे भगवान श्रीराम-लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आगर स्कूल दाऊपारा से रवाना होकर वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम (बीआर साव स्कूल मैदान) पहुँचेगी। भव्य आतिशबाजी के बीच झांकी के आगमन पर जनप्रतिनिधियों और दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा श्रीराम-लक्ष्मण की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद श्रीराम-लक्ष्मण के धनुष-बाण से रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद का वध किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। आयोजन के लिए प्रशासन और नगर पालिका द्वारा मैदान समतलीकरण, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था आदि की विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं।

35 वर्षों से हो रही परंपरा

दशहरा उत्सव समिति द्वारा पिछले 35 वर्षों से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है, जो नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

मिट्टी के रावण का लाठियों से वध – मुंगेली की खास परंपरा

मुंगेली की अनोखी परंपरा के अनुसार गोवर्धन परिवार और यादव समाज की टोली मिट्टी के रावण का वध लाठियों से करती है। इस अनूठे रावण वध में शामिल लोग मिट्टी के रावण की मिट्टी लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं।

मान्यता है कि रावण की मिट्टी को घर की तिजोरी या पूजा स्थल में रखने से समृद्धि और बरकत आती है। पहले यह मिट्टी लोग अपने घर के चूल्हे में लगाते थे, लेकिन अब गैस व इंडक्शन चूल्हों के जमाने में इसे आशीर्वाद स्वरूप पूजा घर में रखा जाता है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *