बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापारा स्थित गेउर नदी में 21 सितंबर की शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस जांच में मामला हत्या का निकला और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि पतरापारा निवासी जवाहिर कोरवा ने थाने में सूचना दी थी कि उसका भाई राजकुमार पहाड़ी कोरवा (33 वर्ष) अपने साढ़ू खुयू पहाड़ी कोरवा (40 वर्ष) के साथ बैढ़ी गया था। दोनों ने शराब का सेवन किया और लौटते समय नदी पार करते समय राजकुमार के डूबने की बात कही गई थी।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी खुयू पहाड़ी कोरवा को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि विवाद के बाद उसने राजकुमार पर पत्थर और हाथ मुक्कों से हमला कर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसने परिजनों को गुमराह करने के लिए झूठी जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक तिर्की और प्रधान आरक्षक अनिल पैकरा की अहम भूमिका रही।