जनदर्शन में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, कलेक्टर ने किया आश्वासन

मुंगेली, 16 सितम्बर 2025। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन दूर-दराज़ से अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर आते हैं, इसलिए प्रत्येक प्रकरण का त्वरित और संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की सुचारू व्यवस्था, शौचालय निर्माण, विद्युत व्यवस्था सुधार सहित विभिन्न मांगें रखीं। ग्राम मनोहरपुर के गनपत लाल साहू ने विवाह प्रमाण पत्र बनवाने, हरियरपुर के ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने, सुरेठा के सीताराम साहू ने पेयजल समस्या का समाधान कराने, दुल्हिनबाय के संजय मोहले ने खेत में लगे सौर ऊर्जा उपकरण की मरम्मत कराने, कंचनपुर की संतोषी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी।



इसी तरह नवागांव घुठेरा की चांदनी टोण्डे ने शौचालय निर्माण, नवलपुर के माधव प्रसाद ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, नवागांव के रामनाथ ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा, गैलूगांव की ममता रात्रे ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने का आवेदन प्रस्तुत किया।

कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए और आमजनों को आश्वस्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, लोरमी एसडीएम मायानंद चंद्रा, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *